घर में घुसकर मारपीट कर गाली गलौच करने के आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बलवंत सिंह निवासी बड़ोपल ने आरोप लगाया कि बड़ोपल गांव में आरोपी टोनी भादू निवासी बड़ोपल व तीन-चार अन्य आरोपियों ने परिवादी के घर में घुसकर गाली गलौच की व मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।