बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के पास गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे हरियाण से चावल लोड कर कोलकता जा रहे टेलर वाहन में अचानक आग लग गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और आस पास को लोगो की भीड जमा हो गई। वही घटना से टेलर का इंजन पूरी तरह जल कर राख हो गया जबकि चावल जलने से बच गया।