कम्पिल तराई क्षेत्र के गांवो में बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही हैं। गांव शाहपुर-गंगपुर से बिहारीपुर होते हुए हमीरपुर जाना वाला संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी मे 3 जगह कट गया हैं जहाँ से निकलने में राहगीरों की मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे और महिलाएं एक महीने से गांव से बाहर नहीं निकाल पाई है। प्रशासन ने केवल दो नाव चलवाई हैं।