गुना रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का 19 जून दोपहर को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समय से पूरा करने निर्देश दिए। इस दौरान यात्री सुविधा, ड्रेनेज सिस्टम, पेयजल, स्वच्छता, टिकट वितरण की स्थिति देखी। रेलवे कर्मचारी संगठनो ने मांगों समस्याओं से अवगत कराया।