लालसोट क्षेत्र में शनिवार रात से हो रही बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र के नदियां, नाले और एनीकेट उफान पर हैं, वहीं शहर की सडक़ें जलभराव के चलते दरिया बन गई, वहीं लालसोट शहर की गणेश कॉलोनी और सेडूलाई कॉलोनी में अत्यधिक जलभराव के चलते घरों में प