हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी सुणीलाल ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय टीम द्वारा थाने से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर बनकी रोड पहुंचे, जहां स्मैक तस्कर देवीसिह पुत्र बुद्वाराम मीना निवासी खरौली थाना सरमथुरा जिला धौलपुर खडा था, जो पुलिस को देख कर भाग रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।