दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पीडीडीयू रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बुधवार की शाम पांच बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की जांच की गई।चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश करने वालों को भी पकड़ा गया। इसके अलावा पायदान पर यात्रा करने वालों पर कार्रवाई की है।