सोमवार देर रात पाली शहर के सूरजपोल पर एक झज्जर अवस्था में पड़ा मकान की अचानक बालकनी गिर जाने के चलते नीचे पड़ी एक साइकिल व मोटरसाइकिल भी शर्तिग्रस्त हो गई। रात का समय होने के चलते यहां से कोई गुजर नहीं रहा था। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो जाता, सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व नगर निगम की टीम भी पहुंची घटना स्थल पर। यहां मौजूद लोगों की भीड़ को भी हटाया गया।