शनिवार दोपहर बाद 2:00 बजे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार की रात में तेंदुए ने बछड़े को निवाला बना लिया था जिससे गांव में दहशत का माहौल है। बताया कि वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।