बलदेव में ब्रज संस्कृत के गौरव मल विद्या के आचार्य और हलदर मुसल धारी ठाकुर श्री दाऊजी महाराज का जन्म उत्सव शुक्रवार को बलदेव दाऊजी मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया प्रातः बेला से ही शहनाई वादन और विशेष सिंगार दर्शन के साथ मंदिर में जयकारों से गूंजायमान होता रहा और जय जयकार से श्रद्धालु धन्य हो गए