श्योपुर। जिले के चम्बल पाली पुल से एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते गुरूवार को दोपहर 3 बजे अचानक छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर हडकंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके मौके पर एसडीआरएफ की टीम एवं ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब घंटे भर के रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब दो किमी दूर चम्बल नदी से महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।