कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक नेत्रहीन किसान की भूमि का धोखाधड़ी कर दानपत्र लिखवाने वाले आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम धानी नगला निवासी पीड़ित बलराम पुत्र भैरवी सहाय के अनुसार वह नेत्रहीन है, उसने गांव निवासी प्रेमप्राल के साथ संयुक्त खाता खुला रखा था।