घर-घर सहित बडनगर थाने पर विराजित गणेश जी की आरती बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने अपने स्टाफ के साथ की। थाना प्रभारी व्यस्ततम शेड्यूल में से समय निकाल कर रोजाना स्टाफ के साथ गणेश जी की आरती में शामिल होते हैं व गणेश जी की आरती स्टाफ के साथ करते हैं।