बेरमो के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) रोड सेल से एक सनसनीखेज मामला गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे सामने आया है। अमलो (एएडीओसीएम) ढोरी एरिया रोड सेल कमिटी पर कोयला लिफ्टर ने मारपीट, छिनाझपटी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में घुठियाटांड़ कॉलोनी निवासी राहुल कुमार सिंह (38 वर्ष) ने बेरमो थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन।