पाटी :- विकास खंड के ग्राम बोकराटा चिभानिया फलिया के ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य को हटाने की शिकायत को झूठी शिकायत का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के नाम आरआई को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीणों ने गांव में पालक समिति की बैठक की। बैठक में सभी के सर्व सहमति से पंचनामा बनाया और पंचनामे में प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग को षड्यंत्र बताया। इसके बाद तहसील कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें शा. उमावि बोकराटा की प्रभारी प्राचार्य रजनी पड़ियार को हटाने की मांग को लेकर दिया गया शिकायती पत्र को षडयंत्र बताया। और कहा कि मामला रसोइन के पैसे गबन का है।