प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरन राजीव नगर में शनिवार की दुपहर 1 बजे एक घर के अंदर के कुएं से गर्म पानी निकलने की जानकारी मिलने पर लोगों का मजमा जमा हो गया। राकेश नाम के शख्स के घर के भीतर एक कुआं है राकेश के अनुसार एक दिन पहले कुएं से भाप निकलता दिखाई दे रही था और शनिवार की दुपहर जब पानी निकाला तो गरम गरम पानी निकलने लगा।