खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही दो महिलाओ के सामने से अचानक तेंदुआ दौड़ लगाते हुए निकल गया।जैसे ही महिलाओ की नजर तेंदुए पर पड़ी दोनो महिलाएं जान बचाकर भागी।जिसका वीडियो सोमवार सुबह 7 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वही वीडियो जीसीएफ स्टेट का बताया जा रहा है।जहाँ जीसीएफ स्टेट पाटबाबा और सीओडी जंगल से लगा हुआ है।पहले भी तेंदुए यहाँ देखे जा चुके है।