गुना कलेक्टर केके कन्याल के निर्देशन लापरवाही पर उमरी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता विश्वकर्मा को निलंबित किया है। 9 सितंबर को सीएमएचओ आरके ऋषिईश्वर ने बताया, 31 अगस्त 2025 को महोदरा गांव के मजरा उरईखता की गर्भवती रंजन बारेला एवं शिशु को स्वास्थ्य केंद्र उमरी में भर्ती नहीं किया। निरंतर शिकायत मिल रही थी। गंभीर लापरवाही पर निलंबित किया गया है।