जिलामहिलाअस्पताल के सामने रखे ट्रांसफार्मर के तार की चपेट में आने से शुक्रवार शाम 7बजे एक बंदर घायल हो गया,स्थानीय लोगों ने JCB की मदद से घायल बंदर का लाइव रेस्क्यू कर इलाज के अस्पताल ले गए,जहां पर उसका इलाज किया गया इलाज के बाद बंदर को वनविभाग की टीम अपनी सुपुर्द में ले लिया,बंदर का लाइव रेस्क्यू करते वीडियो शनिवार सुबह 8 बजे से सोशलमीडिया पर वायरल हो रहाहै