शनिवार करीब 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गंगाई से लेकर बिलथारी तक जाने वाली सड़क जगह-जगह से गड्ढों में तब्दील हो गई है राहगीरों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार अधिकारियों को शिकायत की है परंतु आज दिनांक तक कोई सड़क पर सुधार कर नहीं किया गया है सड़क की 5 साल की गारंटी है परंतु 2 साल में ही खराब हो गई है