सेवरही थाना क्षेत्र के गांव रकबा दुलमा पट्टी के टोला बलुही में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घर में पंखे का प्लग लगाते समय 8 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मंटू कुशवाहा के पुत्र आलोक ने घर में बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बिजली के तार से चिपक गया।