गुना में 27 अगस्त से गणेश उत्सव शुरू होगा। 26 अगस्त को शहर के सदर बाजार निचला बाजार हाट रोड एबी रोड पर गणेश प्रतिमाओ की दुकान लगी। बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ रही। पर्यावरण संरक्षण को लेकर इको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं लोगों की पसंद बनी है। 27 अगस्त को शुभ मुहूर्त में दोपहर में भगवान गणेश की घर-घर स्थापना होगी। शहर में पंडाल सजाए गए है।