देसूरी उपखंड के नाडोल गांव में सोमवार शाम 4.30 बजे श्री मानदेव सूरजी गौशाला में 35 गौवंश की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया की जिला कलेक्टर पाली और ग्राम पंचायत नाडोल के आदेश पर गौशाला को 62 गौवंश सौंपे गए थे। 6 अगस्त 2025 के बाद से गौशाला प्रबंधन की लापरवाही से कई मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी।