आमेसर पंचायत: माता जी का खेड़ा में कच्चा मकान ढहा, महिला बाल-बाल बची आमेसर, आमेसर पंचायत के माता जी का खेड़ा गांव में शनिवार को भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। यह मकान कृति देवी पत्नी नानू गुर्जर का था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कृति देवी घर पर नहीं थीं, जिससे उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि कृति देवी इस कच्चे मकान में अकेले रहती थीं। लगाता