आसफपुर क्षेत्र के सीकरी गाँव में गुरुवार 12 बजे करीब बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं की 3200 मीटर की लंबी दौड़ में अभिशेष ने प्रथम , कमल ने द्वितीय व दीपू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 1600 मीटर की दौड़ में दीपक ने प्रथम व द्वितीय रोहिताश व अवनेश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।