रविवार को देहरादून के चकराता रोड के पास माउंट क्राफ्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई गोदाम में कपड़े , कपड़े के थन लकड़ी का रेट इत्यादि में भीषण आग लगी हुई थी आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी फायर की दो वाहनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है मैं आपको बता देंगे आग लगने से काफी नुकसान भी हुआ ह