एएलटी रोड पर फॉर्च्यून होटल के सामने युवक को कार से रौंदकर फरार होने वाले आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला बंटी है। पूछताछ में बताया कि युवक अचानक गाड़ी के सामने रोड पार करते हुए आ गया था। रौंदने के बाद वह डर की वजह से मौके से कार लेकर फरार हो गया था। मृतक की आज भी पहचान नहीं हो पाई है।