चान्हो प्रखंड के मुरतो और होंदपिडी में बुधवार सुबह 9 बजे करमा त्योहार के उपलक्ष में कृषि,पशुपालन सहकारिता मंत्री के दिशा निर्देश पर मंत्री के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अंसारी के द्वारा महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष किशोर भगत महिला नेत्री नीमी सेकुंदा मिंज बंधना उरांव,मो नसीम ताजुद्दीन अंसारी दया उरांव...