अजीतगढ़,शाहपुरा रोड अजीतगढ़ के पास 393 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, कंटेनर से बरामद – 1452 बोतलें, 8928 पव्वे और 1032 बीयर कैन,करीब 30 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी गई,आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट (28) निवासी खरनतिया, बालोतरा गिरफ्तार, शराब को बाजरे के कट्टों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था, कंटेनर नंबर NL 01 AG 7261 व 11 बाजरे के कट्टे भी चेक