दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार की दोपहर 2 बजे फ्लैग मार्च निकाला। शेखपुरा शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च कर हुडदंगियों को कड़ी चेतावनी दी गई। शहर में एंट्री के लिए 15 ड्रॉप गेट और 08 एंट्री पॉइंट बनाया गया है। 118 स्थान पर पुलिस बल तैनात किया गया है।