जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं उप जिला अधिकारी डीडीहाट के निर्देशों के अनुपालन में आज गुरुवार लगभग 5:00 बजे देवल थल तहसील के अंतर्गत अवैध मांग की खेती को नष्ट किया गया। इस अभियान के क्रम में नगरोडा में एक हेक्टेयर भूमि में बोई गई है वेद भांग की खेती की फसल तहसीलदार केवल धन राम प्रताप प्रसाद आर्य प्रभारी नायब तहसीलदार प्रकाश कपड़े की नेतृत्व में नष्ट किया गया।