श्योपुर। बत्तीसा मुख्यालय बडौदा से निकली बाबा खाटूश्याम की निशान यात्रा मंगलवार को शाम 5 बजे कराहल क्षेत्र के नौनार सरकार पर खाटू नरेश के मंदिर पर पहंुची जहां बाबा श्याम को निशान समर्पित किया गया। इस मौके पर नौनार सरकार के महंत श्रीगोपाल जी महाराज ने भी झंडा उठाते हुए पैदल यात्रा में भागीदारी की।