रेलबाजार थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर शिवनारायण टंडन सेतु के नीचे सड़क किनारे फुटपाथ पर जुआ खेल रहे चार जुआरी शैलेंद्र कुमार,मोहम्मद जाकिर माइकल टॉमसन और मोहम्मद सलीम अंसारी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि,प पकड़े गए जुआरियों के पास से ताश की गड्डी और 6390रुपए बरामद हुए हैं।