महमूदाबाद से रेउसा जाने वाले मार्ग पर बाबा कुटी के पास दो आवारा सांडों के बीच अचानक लड़ाई राहगीरों की बनी समस्या। सांडों की लड़ाई में कई हद से होते-होते टले। दो छात्राएं सालों की लड़ाई के बीच में फंस गई हालांकि सूझबूझ सेवा तुरंत वापस हो गई। एक ऑटो रिक्शा पलटते पलटते बचा करीब आधा घंटे तक लगी रही जाम।