मोहल्ला शुक्ल पुरी मास्टर अतरपाल सिंह का परिवार रहता है। छत्रपाल सिंह का पुत्र देव ऋषि उर्फ दीपक पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करता था। देव ऋषि उर्फ दीपक व उसके ड्राइवर इंद्रपाल पुत्र जवर सिंह निवासी गांव चौबारा का शव अवंतिका नगर में स्थित उन्हीं के मकान पर पड़े हुए मिले हैं। एक साथ दोनों के शव घर में पड़े होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।