अनंत चतुर्दशी पर भीलवाड़ा शहर में निकली विशाल शोभायात्रशनिवार को जिलेभर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, भजनों और डीजे की धुन के बीच नाचते-गाते हुए अपने प्रिय गणपति बप्पा को विदाई देने निकले।