बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के भूड़ा भदरौल गांव के रहने वाले 50 वर्षीय चुन्नीलाल, 55 वर्षीय रामदास व 40 वर्षीय राकेश बाइक द्वारा थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा तट पर गणेश विसर्जन करने जा रहे थे। तभी कछला के डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। पीआरवी 112 पुलिस ने घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया ।