एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला चमारी को मिले शिक्षक बच्चों व ग्रामीणों ने जताई खुशी, शिक्षिका हेमंती परिहार को घर के पास मिला स्कूल, कहा शिक्षा गुणवत्ता में होगा सुधार मुंगेली शुक्रवार शाम 5 बजे PRO से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है छात्र और शिक्षक अनुपात संतुलित व गुणवत्ता युक्त हुआ।