मां नंदा देवी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने नगर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भैरव मंदिर के समीप पार्किग स्थल को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी, इसलिए पार्किग व्यवस्था दुरुस्त रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।