लांगरा थाना पुलिस ने सेंड स्टोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी बासूदेव बसवाल ने शुक्रवार शाम 4:00 बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में एमएमडीआर एक्ट में वांछित आरोपी बल्ले मीना पुत्र सियाराम मीना निवासी मकनपुर स्वामी को गिरफतार किया गया।गिरफतारशुदा आरोपी चोरी छिपे खनन कार्य करता था।