ठीबगांव पंचायत में मनरेगा योजना से 51 हजार पौधों से मियाबाकी पद्धति से अमृत बाल वाटिका, बांस रोपण का कार्य किया गया है। इस वर्ष भी उनके द्वारा 51 हजार पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है। यह सराहनिय कार्य हैं ,और कहा कि अगले पौधारोपण में वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।