बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव अंतर्गत चंदनिया जंगल से शनिवार दोपहर 2 बजे मवेसियो को घर लेकर लौट रहे ग्रामीणों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिससे रामेश्वर यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव,अवधेश यादव के पुत्र जितेंद्र यादव बसोत यादव के पुत्र मुकेश यादव एवं सेरेगड़ा ग्राम निवासी सुरेश यादव की पत्नी मंतोरिया देवी, लुटन महतो की पत्नी किरण देवी शामिल है l