छबड़ा कस्बा समेत गुगोर सड़क मार्ग पर सड़कों की दुर्दशा और जगह-जगह बने गड्ढों में जलभराव से नाराज कड़िया वन सरपंच धर्मा धाकड़ सोमवार को साथियों के साथ छबड़ा-गुगोर मार्ग पर जल सत्याग्रह पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच को समझाने का प्रयास किया, लेकिन धर्मा धाकड़ आंदोलन पर अड़े रहे।