बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक मशरूम विकास परियोजना पालमपुर में मशरूम दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मशरूम उत्पादन को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही आय के साथ-साथ रोजगार सृजन तथा उपभोक्ताओं को पोषक तत्वों और औषधिय गुणों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।