गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं प्रख्यात अभिनेता रवि किशन शुक्ला आज शाहपुर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रमनमें आयोजित "राखी मिलन" कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व मनाया। उक्त की सूचना आदि दिन शनिवार शाम 6:38 पर मिली.