मध्य प्रदेश में महिलाओं पर शराब को लेकर आए बयान पर 27 अगस्त को गुना में राघौगढ़ MLA जयवर्धन सिंह ने जीतू पटवारी के बचाव में कहा, महिलाओं से जुड़ी एक सामाजिक समस्या पर जीतू पटवारी ने चिंता व्यक्त की। बयान को गलत तरीके से देखा जा रहा है। कोई नेता सांसद नई पीढ़ी को शराब ड्रग्स के चंगुल से बचाने चिंता व्यक्त करता है, तो बुराई क्या है। उनकी बातो को समझना चाहिए।