सुजानगढ़। सदर थाना क्षेत्र के गांव बाघसरा आथुणा एवं गेड़ाप की रोही में दो युवकों की मौत हो गई। गुरूवार शाम करीब साढ़े सात बजे सदर थाने के हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि हरेन्द्र चौकीदार पुत्र प्रहलाद राम उम्र 22 वर्ष निवासी कड़लू, मूंडवा अपने परिजनों के साथ गांव बाघसरा आथुणा की रोही में बंटाई पर एक खेत में काश्त कर रहा था।