Download Now Banner

This browser does not support the video element.

शिवहर: नगर थाना पुलिस की कार्रवाई: चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार, बेलसंड व ताजपुर से हुई गिरफ्तारी, एक शराब भी ज़ब्त

Sheohar, Sheohar | Aug 26, 2025
नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह मंगलवार शाम 07 बजे बताया कि नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोर को बेलसंड व ताजपुर से चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर का नाम चंदन कुमार, अमितेश कुमार व अनीश कुमार है. उसके पास से चांदी के पायल, चांदी के कारा, चांदी के पान पत्ता-03, सिक्का-03, सोना का हनुमानी-01 व एक टेक्नो का मोबाइल बरामद किया है.
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us