धांगड़ और बिगड़ के बीच स्थित सड़क पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वकील नामक युवक की मौत हो गई। मृतक वकील, गांव महराना निवासी था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। सोमवार को मृतक के भतीजे से मिली जानकारी अनुसार वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना के समय वकील अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर गांव झलानिया जा रहा था।