आलीराजपुर जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही पहल का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार शाम 4:00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत ने संयुक्त जिला कलेक्टर परिसर स्थित आजीविका दीदी कैफे का दौरा किया।कैफे पर पहुँचने के बाद उन्होंने वहाँ कार्यरत सयदी दीदी से मुलाकात की और उनके कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।